सफाई कर्मियों की लापरवाही से बस स्टैंड के शौचालयों में फैली गंदगी

Feb 22, 2025 - 19:06
 0
सफाई कर्मियों की लापरवाही से बस स्टैंड के शौचालयों में फैली गंदगी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) मालाखेड़ा रोड स्थित नये बस स्टैंड  पर सफाई कर्मियों की लापरवाही से साफ सफाई ना होने के चलते यात्री काफी परेशान होते नजर आए। शौचालय के लिए  सफाई प्रबंधों का हाल काफी खराब था। शनिवार को जब कस्बे की विकास संघर्ष समिति की टीम ने बस स्टैंड का दौरा किया तो यहां सफाई प्रबंधों की पोल खुल गई।
 शौचालयों की हालत बयां कर रही थी कि यहां पर सफाई के नाम पर सफाई कर्मियों द्वारा केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। यह आलम केवल  शौचालय का नहीं बल्कि बस स्टैंड के चारों और कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए थे।
बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि शौचालयों में सफाई तो होती है, लेकिन दिखावे के लिए। हालांकि नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मी लगाया हुआ है।  फिर भी बस स्टैंड के शौचालयों की सफाई ठीक नहीं है। वहीं स्वच्छ पेयजल के नाम पर कुछ टूटियां भी बस स्टैंड पर लगाई गई हैं। मगर, इनके आसपास फैली गंदगी के कारण कम ही लोग उधर प्यास बुझाने के लिए जाते हैं। बस स्टैंड परिसर में बने  रैन बसेरा  में शराब की बोतलों के ढक्कन मिले। एवं साफ सफाई का अभाव मिला।

  • शौचालय की हालत बदतर :

विकास संघर्ष समिति के सदस्यओ का कहना था कि....- बस स्टैंड पर शौचालय पानी तो है, लेकिन सफाई की कोई व्यवस्था ही नहीं। सफाई का सारा काम टाइमपास की तरह निपटाया जा रहा है। शौचालयों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कई माह से इसे किसी ने भी प्रयोग न किया हो। रैन बसेरे कक्ष में भी साफ सफाई का अभाव एवं शराब की बोतलों के ढक्कन मिले।

  • प्राथमिकता से होगी समस्या हल.....

इस बारे में अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड़ को सूचना मिलने पर अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया। नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और तुरंत बस स्टैंड परिसर पर शौचालय रैनबसेरा कक्ष की सफाई की गई। 
अधिशासी अधिकारी ने बताया मुझे कार्यभार संभाले अभी दो दिन ही हुए हैं । सफाई एवं रोशनी का हल नगर पालिका क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बस स्टैंड की सफाई का उचित प्रबंध आज कर दिया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है