राजकीय अवकाशों में अन्य कार्य दिवसों की भांति खुलेंगे वृत व सभी उपपंजीयक कार्यालय

भरतपुर, (22 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आमजन की सुविधा को देखते हुये माह फरवरी व मार्च 2025 में राजकीय अवकाशों में अन्य कार्य दिवसों की भांति वृत कार्यालय व सभी उपपंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।
उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक मुनिदेव यादव ने बताया कि आमजन की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए माह फरवरी एवं माह मार्च 2025 में 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को धूलण्डी के अवकाश को छोड़कर शेष समस्त राजकीय अवकाशों में वृत कार्यालय भरतपुर एवं वृत्ताधीन सभी पूर्णकालीन एवं पदेन उपपंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन राजकीय अवकाशों में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से सम्बंधित समस्त कार्य कलक्टर (मुद्रांक) कार्यालय के समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे। इस अवधि में कोई भी अधिकारी मुख्यालय की पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नहीं रहे।






