राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित: अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ सक्रियता से करें कार्य, जनसमस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण -जिला कलक्टर

भरतपुर, (22 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शनिवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी काश्तकारों की समस्याओं का समय पर निराकरण कर क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभाऐं। उन्होंने आम रास्तों, कस्बों में अतिक्रमण के मामलों को गंभीरता से लेते हुये हटाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी नियमित रूप से राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों का समयबद्व निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे आम काश्तकार को बार बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पडें। उन्होंने जिले में संचालित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने भरतपु, बयाना एवं उच्चैन के एसडीम को रेलवे ओवर ब्रिज के लिये भूमि अवाप्ति हेतु शीघ्र सर्वे कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बटवारे के प्रकरणों में निर्धारित समय की पालना की जाये, सीमा ज्ञान, पत्थरगढी, गैरखातेदारी, नामांतरण, कुरेजात, एलआर एक्ट के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुये समयबद्व निस्तारण करें। तलबी अभियान की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने चारागाह-सिवायचक जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाने तथा राजस्व रिकार्ड में दर्ज रास्तों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त जनसमस्याओं एवं परिवादों का समयबद्व त्वरित निस्तारण करते हुये आमजन को राहत पहुॅचाने के निर्देश प्रदान किये। भूमि आवंटन, म्यूटेशन, वसूली, दस्तावेजीकरण, रोडा एक्ट के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा साथ ही पेयजल समस्या एवं कचरा प्रबंधन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने कहा कि काश्तकारों को आवागमन हेतु रास्तों की समस्या के प्रकरणों में प्रस्ताव तैयार कर नियमानुसार रास्ता दिलाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुये अधिकारी बिजली, पानी, चिकित्सा से संबंधित समस्याऐं प्राप्त होने पर संबंधित विभागों से समन्वय करते हुये शीघ्रता से निराकरण कराऐं। उन्होंने कहा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोई पात्रजन पीएम आवास योजना से वंचित न रह सके इसके लिये सभी उपखण्ड अधिकारी, नगर निकाय अधिकारी कार्ययोजना बनाकर बेहतर मॉनिटरिंग करें। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारन्टी योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, पीएम आवास योजना, बजट घोषणा, एवं सांसद और विधायकनिधि से स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्त, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, उच्चैन एसडीएम भारती गुप्ता, सहायक निदेशक भारती भारद्वाज सहित वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






