जिला प्रभारी मंत्री एक दिवसीय दौरे पर 23 फरवरी को भरतपुर आएंगे

भरतपुर, (22 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर 23 फरवरी रविवार को भरतपुर आएंगे। जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री जयपुर से चलकर प्रातः सेवर कुण्डा व बृजेन्द्र बिहारी कुण्डा सेवर पहुॅचकर विकास कार्यों का जायजा लेंगे। प्रातः 11.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं क्रियान्वती की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रभारी सचिव शुचि त्यागी भी मौजूद रहेंगी।






