सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने और मास्क न लगाने वालो के काटे चालान, वसूला 7900 रूपए जुर्माना

सोमवार को डीग में लोगों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली , जहाँ लोग बिना मास्क ही बाजार में खरीददारी को निकल पड़े और खुलकर सोसियल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे

Jun 2, 2020 - 01:24
 0
सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने और मास्क न लगाने वालो के काटे चालान, वसूला 7900 रूपए जुर्माना

डीग  -1  जून विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते सरकारी आदेशानुसार अनलॉक चरण प्रथम की शुरुआत के साथ ही सोमवार को डीग में लोगों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली , जहाँ लोग बिना मास्क ही बाजार में खरीददारी को निकल पड़े और खुलकर सोसियल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे । वहीं बिना मास्क लगाने और सोसियल डिस्टनसिंग की अव्हेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका के निर्देशन में कस्बे के मुख्य बाजार , घण्टा घर व नई सड़क स्थित दुकानदारों के चालान काटने की कार्यवाही की गई । इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना पोजिटिव्स के चलते जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सोसियल डिस्टनसिंग और मास्क के उपयोग की अनुपालना सुनिश्चित कराने की कार्यवाही के चलते चालान काटे गए । इस कार्यवाही के तहत दुकानदारों व बाईक सवारों कुल 18 लोगो से से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  5 हजार  रूपए व थाना प्रभारी गणपतराम चोधरी द्वारा 15 लोगों से चालान काटकर 2900 रुपये जुर्माना वसूला गया , वहीं चालान काटने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया ।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow