जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी ने किया शहरी विकास कार्यों का निरीक्षण

भरतपुर, (23 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने रविवार को जिले में चल रहे शहरी विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने अटल काया कल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) के तहत निर्मित सेवर कुंडा लगभग 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने भरतपुर साइनबोर्ड की साइज बडी करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री रावत ने आरयूडीआईपी द्वारा 7.5 करोड़ रुपए की लागत से बृजेन्द्र बिहारी कुण्डा सेवर किए जा रहे कार्यों में कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बृजेन्द्र बिहारी कुण्डा सेवर में आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगवाने और गार्ड व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बृजेन्द्र बिहारी कुण्डा सेवर के निकट वैष्णो माता मन्दिर की सीडियां निर्माण करने एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कोे गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए साथ ही आमजन के लिए पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य करें। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, आरयूआईडीपी के राजुल शर्मा, नगर निगम के लवकुश धाकड, जनप्रतिनिधि भगवानदास, बृजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






