दानदाता सामाजिक हित में आगे आकर टीबी मरीजों को गोद ले
टीबी मुक्त पंचायत : 100 दिन के अभियान में जिले के 71 गांवों को बनाया जाएगा टीबी मुक्त

खैरथल (हीरालाल भूरानी) टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की 71 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले ने में चल रहे टीबी मरीजों के इलाज व और पोषण सहायता की स्थिति की समीक्षा की गई। सीएमएचओ डॉ. अरविंद गेट ने बताया कि जिले में टीबी मरीजों को निशक्त पोषण । योजना के तहत हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसके अलावा निशक्त संबल योजना के तहत उन्हें राशन किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। 100 दिन के अभियान के तहत जिले की वे 71 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त - बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें मुंडावर की 22, किशनगढ़बास की 11, तिजारा की 22 और कोटकासिम की 16 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन गांवों में टीबी संदिग्ध मरीजों की अधिक से अधिक स्क्रीनिंग की जाए ताकि नए मरीजों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द इलाज मिल सके। बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे टीबी मरीजों को राशन किट उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
अधिसूचना दर 1 से कम, ड्रग संवेदनशीलता जांच दर 60% से अधिक, पोषण सहायता 100% और इलाज सफलता दर 85% से अधिक करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ ने दानदाताओं से अपील की कि वे सामाजिक हित में आगे आएं और टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन में समाज की भागीदारी बेहद जरूरी है और यदि सक्षम लोग जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए आगे आते हैं तो इस बीमारी को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी।






