जलदाय विभाग नहीं दे रहा ध्यान, गर्मी के मौसम में गहराता जा रहा जल संकट, व्यवस्था सुचारू नहीं :लोगों के कंठ प्यासे, लाखों लीटर व्यर्थ बह रहा अमृत
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर की मंडी बाइपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मेन पाइप लाइन से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। एक ओर सरकारी दावों में पानी बचाओ का नारा बुलंद किया जाता है, वहीं जिला कलेक्टर भी सभी बैठकों में पानी की आपूर्ति सही करने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन मीटिंग से बाहर निकलते ही सभी निर्देश हवा हवाई कर दिए जाते हैं।
जलदाय विभाग की कार्यकुशलता का पता इस बात से चलता है कि एक बार जेसीबी से गहरा गड्ढा खुदवा कर जोहड़ बना दिया गया है। अब पानी से भरे विशाल गड्ढे में कोई जनहानि भी हो सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लीकेज पाइप लाइन से मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के लोगों सहित शहर के वार्ड नंबर 18 व 19 में सप्लाई की जाती है। लेकिन व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से इन वार्ड के लोगों के सामने पानी सप्लाई प्रभावित होने लगी है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यहां एक दिन छोड़कर एक दिन पानी सप्लाई किया जाता है।वह भी मात्र एक घंटे पानी दिया जाता है।
संत रविदास चौक के पास दुकानदारों ने बताया कि यहां के लोग कई बार जलदाय विभाग कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं वहां पर या तो कोई अधिकारी सीट पर नहीं मिलता या फिर झूंठे आश्वासन देकर उन्हें टरका दिया जाता है।