सैनी समाज के रामगढ़ पूर्व अध्यक्ष व प्रॉपर्टी डीलर के साथ नकाबपोश बदमाशों ने की मारपीट

रामगढ़ (अलवर/ अमित कुमार भारद्वाज) अलवर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी मारपीट के बाद घायल अवस्था में वहां से छोड़कर मौके से फरार हो गए इस मामले में घटना के बाद परिजनों ने व्यक्ति को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते व्यक्ति को अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए तुलसीराम सैनी ने बताया आज सुबह करीब 9:30 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी एक गाड़ी में तीन नकाबपोश बदमाश बदमाश आते हैं उनके हाथ में लाठी डंडे हॉकी जैसे हथियार होते हैं। और आते ही उन्होंने व्यक्ति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। और गम्भीर हालत में उनको छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में उनके मिलने वाले मनोज कुमार साहू ने बताया अब से करीब 3 महीने पहले इनके पास एक कॉल आया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी। और आज इनके ऊपर हमला हुआ है
इस घटना के बाद रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल बुजुर्ग व्यक्ति के इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है उसके सर वह हाथ पर गंभीर चोट आई है






