कृषक कल्याण फंड की राशि बढ़ाने के विरोध में कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की लगातार हड़ताल जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) गहलोत शासन काल में वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान किसानों के लिए मंडी व्यापारियों से कृषक कल्याण फंड के नाम पर 50 पैसे प्रति महीने लिए जाते हैं वही इस फंड को यह कहकर लागू किया गया था कि इसे तीन महीने बाद समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन उसके बावजूद यह जारी रहा और लगातार व्यापारियों को इस फंड में पैसा देना पड़ा जो कि उद्योगपतियों के पास जाता है वही 1 अप्रैल से 50 पैसे और अधिक बढाने की घोषणा के बाद व्यापारियों ने आकर्षित होकर चार दिन के लिए मंडी गेट बंद कर दिया । मीटिंग आयोजित कर अगली रणनीति बनाई गई ।
वहीं मंडी में केवल किसानों का माल उतारा जाएगा मंडी अध्यक्ष सत्य विजय गुप्ता ने बताया कि इस फंड को हटाने के लिए कई बार सरकार को ज्ञापन दिए गए और वार्ता हुई लेकिन अभी तक इस पर ना तो गहलोत सरकार में कोई विचार किया गया और ना ही भजनलाल सरकार में पप्पू प्रधान ने कहा कि हम भी इस हड़ताल में शामिल इस विरोध में कृषि उप मंडी का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया यह हड़ताल पूरे राजस्थान में लागू की गई है।






