तखतगढ़ में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, महाशिवरात्रि पर उमड़े श्रद्धालु

तखतगढ़ (बरकत खां)
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जगदलपुर के तमाम शिव मंदिरों में बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ ही मन्नतें मांग रहे हैं।
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय - तखतगढ़, महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तखतगढ़ के तमाम शिव मंदिरों में बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ ही मन्नतें मांग रहे हैं। तखतगढ़ के पार्षद वार्ड 12 विक्रम खटीक के पुराना बस स्टैंड पी एल मिस्त्री के सामने स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे थे।
महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक धार्मिक पर्व है, पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है।






