रैणी की सालोली , बबेली , बैरेर , पाडा और डोरोली पंचायतो मे तीन दिवसीय गुरुवार से शनिवार तक फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प होंगे आयोजित

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे इन दिनो राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगातार पंचायत मुख्यालयो पर फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है जो तीन दिन तक लगातार जारी रखे जा रहे है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई कैम्प मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सके।
इसी क्रम मे गुरुवार 27 फरवरी से 01 मार्च शनिवार तक रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम सालोली , बबेली , बैरेर , पाडा व डोरोली सहित 5 पंचायतो मे किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाये जावेगे जिनमे ज्यादा किसान भाई आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करे।
इसी क्रम मे रैणी-तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने मिडिया को बताया कि रविवार 23 फरवरी से मंगलवार 25 फरवरी तक पांच ग्राम पंचायतो मे किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित किए गये थे जिनमे माचाड़ी पंचायत व पाटन पंचायत और बीलेटा पंचायत एवं राजपुरछोटा पंचायत तथा छिलोड़ी पंचायत मे लगातार तीन दिवस तक किसानो ने कैम्प मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने मिडिया के माध्यम से सालोली , बबेली , बैरेर, पाडा व डोरोली के सभी आमजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इन फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये और शिविर मे जाकर अपनी पेन्शन सत्यापन भी करा सकते है और जन्म-णृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी करा सकते है एवं मनरेगा मे रोजगार के लिए अपना आवेदन फार्म (कार्य मांग सकते है) भी भर सकते है तथा मनरेगा श्रमिक के रूप मे अपना नया जोब-कार्ड भी बनवा सकते है इसलिए रैणी तहसीलदार ने सभी नागरिको से अपील की है कैम्प मे जाकर सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठावे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी-उपखंड अधिकारी के निर्देशन मे रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा दी गई है।
इधर रैणी-उपखंड अधिकारी के निर्देशन मे तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने सालोली , बबेली , बैरेर , पाडा व डोरोली पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियो को भी फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प के प्रचार-प्रसार लिए सख्त निर्देश दिए है और प्रचार-प्रसार मिडिया के माध्यम से भी किया जा रहा है ।






