डीएम एवं एडीएम ने किया रीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू आयोजन के तहत देखी व्यवस्थाएं

रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन के माध्यम से किए जा रहे सत्यापन प्रणाली का लिया जायजा

Feb 27, 2025 - 18:21
 0
डीएम एवं एडीएम ने किया रीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू आयोजन के तहत देखी व्यवस्थाएं

एडीएम कार्यालय में बनाए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से लगातार रखी जा रही है नजर

कोटपूतली-बहरोड़, (27 फरवरी/भारत कुमार शर्मा)  जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने गुरुवार को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

  • बायोमेट्रिक तथा फेस रेकग्निशन प्रणाली का लिया जायजा 

जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा में स्थापित परीक्षा केंद्र एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने महर्षी संदीपनी टी टी कॉलेज जगदीशपुरा, ताज मेमोरियल टी टी कॉलेज जगदीशपूरा, संत जोगेंद्र कॉलेज फतेहपुरा कलां कोटपूतली का निरीक्षण कर बायोमेट्रिक एवं फेस रिकॉग्निशन प्रणाली का स्वयं जायजा लिया. उन्होंने परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने हेतु हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं  बायोमीट्रिक तथा फेस रेकग्निशन व अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित किया. 

  • क्राउड मेनेजमेंट के दिए विशेष निर्देश

जिला कलेक्टर ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई है, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए. पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को भीड़भाड़ की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर समय रहते क्राउड मेनेजमेंट करने के निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया एवं पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने को कहा। 

  • कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता के मद्देनजर एडीएम कार्यालय में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से लगातार सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा आयोजन पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि फील्ड में सक्षम स्तरीय अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं.

  • पेपर की सुरक्षा व परीक्षार्थियों की सुविधा चाक चौबंद

एडीएम ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को,पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम एवं संग्रहण केंद्रों पर तैनात पुलिस बल की स्थित का जायजा लिया। 

28 को भी परीक्षा का आयोजन -अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा आयोजन के द्वितीय दिवस पर 28 फरवरी को जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 13,500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है