स्मार्ट विलेज धनौरा के युवा रंजीत ने अलवर में किया अपने जीवन का 16वा रक्तदान

धौलपुर: (नाहर सिंह मीना) सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता देश के कोने कोने में मानव सेवा हेतु तत्पर रहते है आज अलवर के युवराज प्रधान ने अपना जन्मदिन समाज सेवा को समर्पित करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अर्थ फाउंडेशन द्वारा अग्रसेन सर्कल स्थित अलवर ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से कई ने पहली बार रक्तदान किया। संस्था के तारेश जोरवाल ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए युवराज प्रधान ने उन्हें माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सोच बदलो गांव बदलो संस्था धौलपुर से रंजीत मीणा और अभिकृति फाउंडेशन के कई सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे इस मौके पर धौलपुर जिले के बाडी उपखंड के गांव स्मार्ट विलेंज धनौरा के रहने वाले सोच बदलो गांव बदलो टीम के सक्रिय रक्तदाता रंजीत मीणा ने अपने जीवन का ,16 वा रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया, युवराज प्रधान ने कहा कि समाज सेवा से जुड़ना ही जन्मदिन का सबसे अच्छा तरीका है। रक्तदान, जीवनदान है और मैं चाहता हूँ कि अधिक से अधिक युवा इस मुहिम से जुड़ें।






