खाटूश्यामजी की पदयात्रा रवाना बाबा श्याम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर से श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में खाटूश्यामजी की पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को बाबा श्याम ने ही झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रृद्धालुओं ने बताया कि पदयात्रा में करीब तीन सौ पदयात्री शामिल हैं तथा पदयात्रा के साथ मेडिकल टीम, पानी, भोजन आदि की व्यवस्था भी मौजूद है। पदयात्रा भर्तहरी धाम होते हुए पांच दिन में सीकर क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी के मंदिर पर पहुंचेगी।






