महुवाविधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर व शिक्षा विभाग की मांगों को लेकर उठाया मामला

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीणा नेराजस्थान विधानसभा में सदन में बोलते हुए अवगत करवाया गया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान शिक्षा के लिए काफी घोषणाएं हुई थी,लेकिन वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई, जबकि हमारी वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक वर्ष के दौरान ही बजट में काफी प्रयास किए गए हैं,जिन्हें हम धरातल पर लाकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं तथा मेरे महुवा के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त है, उन्होंने शिक्षकों के पदों को भरने के लिए भी सदन में मांग रखी तथा महुवा के बाबा साहब अंबेडकर पीजी कॉलेज, जिसे हाल ही में यूजी से पीजी क्रमोन्नत किया है, उसमें 10 कमरे व चारदीवारी का निर्माण करने की मांग रखी, शिक्षक जो समाज के सुधार की समाज को समृद्ध बनाने की सबसे प्रथम सीढ़ी रहता है, उसके कल्याण के लिए उपखंड स्तर पर एक समिति बनाई जाए जो शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण समय पर कर सके विधायक राजेंद्र मीणा ने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर की नीति बनाने का सुझाव सदन में रखा।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि महुवा विधानसभा क्षेत्र में मेरे द्वारा अभी तक एक दर्जन स्कूलों में लाइब्रेरी के लिए विधायक कोष से पैसा दिया है, तथा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए उनके सुविधाओं पर भी काफी फंड विधायक कोष से दिया है, हम सभी विधायक साथी का प्रयास होना चाहिए की शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक पैसा खर्च करें ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी पढ़ी-लिखी होने के साथ सर्वांगनिक विकास करते हुए जागरूक हो सके।






