बालोतरा पुलिस की ‘ऑपरेशन मदमर्दन’ के तहत बड़ी कार्यवाही, 39.6 KG डोडा पोस्त बरामद: 01 अवैध पिस्टल व लाॅडेड मैगजीन मय 05 कारतूस जब्त

मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा नैक्सोन जब्त

Mar 7, 2025 - 19:51
 0
बालोतरा पुलिस की ‘ऑपरेशन मदमर्दन’ के तहत बड़ी कार्यवाही, 39.6 KG डोडा पोस्त बरामद:   01 अवैध पिस्टल व लाॅडेड मैगजीन मय 05 कारतूस जब्त

 बालोतरा (बरकत खान) हरीशंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एंव उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मेें मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा हरे विशेष अभियान ‘‘आॅपरेशन मदमर्दन’’ के तहत दिये गये दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मती नीरज शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में थाना समदड़ी पुलिस टीम, थानाधिकारी सिवाना, जसोल, कल्याणपुर, मंडली मय पुलिस टीम, साईक्लोनर टीम, डीएसटी बालोतरा व डीसीआरबी बालोतरा द्वारा योजनाबद्ध नाकाबन्दी व घेराबन्दी कर वाहन टाटा नैक्सोन में भरे अवैध मादक पदार्थ 39.680 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित 01 पिस्टल मय लाॅडेड मैगजीन, 05 राउन्ड जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर विष्णु व जगदीश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 05.03.2025 को ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी मय जाब्ता द्वारा सरहद अजीत पहुंचकर नाकाबंदी शरू कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग शुरू की। दौराने नाकाबंदी एक टाटा नैक्सोन कार रजि. नम्बर 24 बीएच 5979 पी बंरग ग्रे कलर की आई तो पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त कार को बावर्दी रूकवाने का ईशारा करने पर उक्त कार के चालक ने कार को नहीं रोका तथा कार को भल्लरों का बाड़ा की तरफ तेजी से भगाने लगा, जिस पर मान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पूर्व में गठित तैनात पुलिस टीमों थानाधिकारी समदड़ी मय टीम, थानाधिकारी सिवाना मय टीम, थानाधिकारी कल्याणपुर मय टीम, थानाधिकारी जसोल मय टीम, थानाधिकारी मंडली मय टीम, साईक्लोनर टीम जोधपुर, डीएसटी बालोतरा, डीसीआरबी बालोतरा को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु हल्का क्षैत्र में जगह-बजगह जाल बिछा कर प्रभावी योजनाबद्ध नाकाबंदी की गई। थाना समदड़ी से पूर्व में रवाना सुदा अमराराम उनि. मय जाब्ता के साथ अजीत से समदड़ी की तरफ आने वाली रोड़ पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये जाकर थानाधिकारी समदड़ी मय जाब्ता मय प्राईवेट साधन के उक्त कार का पीछा करना शुरू किया।

सरहद भल्लरों का बाड़ा में समदड़ी जाने वाली मुख्य सड़क पर उक्त कार के सामने से पुलिस के सरकारी वाहन व पुलिस टीम को देखकर कार चालक हड़बड़ा गया। पुलिस को चकमा देकर अपनी कार को निकालने के प्रयास के दौरान कार खेत के पास एक चीण से टकराकर असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त होकर रूक गई। जिस पर थानाधिकारी समदड़ी मय टीम, डीएसटी टीम बालोतरा मय साईक्लोनर टीम जोधपुर द्वारा कार को घेरकर कार में बैठे मुलजिमान विष्णु पुत्र वागाराम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी सायब नगर डोली पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा व जगदीश पुत्र सूजाराम जाति विश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा को दस्तयाब किया। कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे की डिग्गी में दो प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ क्रमशः 20.580 किलोग्राम व 19.100 किलोग्राम, कुल 39.680 किलोग्राम होना पाया गया व कार के बोतल हाॅल्डर को चैक किया तो एक पिस्टल व एक लाॅडेड मैगजीन व 05 कारतूस मिले। उक्त मादक पदार्थ, पिस्टल, मैगजीन व कारतूस की नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही कर मादक पदार्थ तस्कर विष्णु व जगदीश को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त टाटा नैक्सोन कार रजि. नम्बर 24 बीएच 5979 पी को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध कर अन्वेषण थानाधिकारी सिवाना द्वारा किया जा रहा है। मुलजिमान से बरामदा अवैध मादक पदार्थ व पिस्टल खरीद-फरोख्त के संबध में अन्वेषण जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाही में मोहनलाल कानि. डीसीआरबी बालोतरा व जगदीश प्रसाद कानि. पुलिस थाना समदड़ी की विशेष भूमिका रही है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

  • 01. विष्णु पुत्र वागाराम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी सायब नगर डोली पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा,
  • 02. जगदीश पुत्र सूजाराम जाति विश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा।

पुलिस टीमः-

  • 01. ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी,
  • 02. प्रमितसिंह उनि.़ प्रभारी साईक्लोनर जाधोपुर मय टीम,ओ
  • 03. ईमरान खान उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा मय टीम,
  • 04. अमराराम उनि. पुलिस थाना समदड़ी,
  • 05. पुरखाराम हैड कानि. 190 पुलिस थाना समदड़ी,
  • 06. मोहनलाल कानि. 20 डीसीआरबी बालोतरा,
  • 07. जगदीश प्रसाद कानि. 1660 थाना समदड़ी,
  • 08. दुर्गाराम कानि. 1504 पुलिस थाना समदड़ी,
  • 09. कानाराम कानि. 1411 पुलिस थाना समदड़ी,
  • 10. मुनेश चंद कानि. 1598 पुलिस थाना समदड़ी,
  • 11. अनिल कुमार कानि. 1299 पुलिस थाना समदड़ी,
  • 12. महेन्द्र सिंह कानि.चा. 1836 पुलिस थाना समदड़ी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है