एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 7 माह से फरार टॉप-10 वांछित मुलजिम गिरफ्तार

Nov 29, 2024 - 19:19
 0
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 7 माह से फरार टॉप-10 वांछित मुलजिम  गिरफ्तार

बालोतरा (बरकत खा)

कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार मुलजिम खूमाराम जो वृत सिवाना की टॉप-10 सुची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना विवरणः -  दिनांक 19.04.2024 को पुलिस थाना सिणधरी की पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली जिसमे  अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ कुल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर डोडा पोस्त तस्कर मूलाराम पुत्र वालाराम जाति जाट निवासी सड़ा पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर  धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिसः प्रकरण में वांछित मुलजिम डोडा पोस्त सप्लायर खूमाराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी  दिनांक 28.11.2024 को मुलजिम खूमाराम पुत्र पूनमाराम जाति जाट निवासी अर्जुन की ढाणी, छोटु पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी जिला बाड़मेर को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ करने पर मुलजिम द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर  गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार मुलजिम खूमाराम से अवैध डोडा पोस्त खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण व पूछताछ जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................