चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने की एक और झोलाछाप पर कार्यवाही

सिरोही (रमेश सुथार) -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछापो के ख़िलाफ़ लगातार की जा रही कार्यवाही के कारण कई झोलाछाप सुबह दो घंटे एवं शाम को दो घंटे ख़ुद के क्लिनिक खोलने लगे है ।
ऐसी जानकारी मिलने एवं एक बंगाली द्वारा अवैध क्लिनिक चलाने की जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम आज सुबह जल्दी चलकर साढ़े छह बजे बंगाली के घर जहाँ वो क्लिनिक चला रहा था पर दबीस दी ।
सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश खराडी के निर्देशानुसार डिप्टी सीएमएचओ डॉ एस पी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला, बीसीएमओ पिंडवाड़ा डॉ भूपेन्द्र सिंह, पीएचसी भारजा इंचार्ज डॉ विनय सोनी , फार्मासिस्ट सौरव एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा आज सिरोही जिले के तहसील पिण्डवाड़ा के ग्राम अचपुरा में पिछले पच्चीस साल से अवैध क्लिनिक चला रहे एक बंगाली जो कोलकाता है जिसका नाम अमूल समजदार पिता उपेन समजदार है पर कार्यवाही की ।
टीम को भारी मात्र में दवाईया प्राप्त हुई है जिनको जप्त किया गया । झोलाछाप अमूल समजदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस जाना स्वरूपगंज में एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है ।






