पिनान मे तुषार पैट्रोल पम्प का केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के मुख्यातिथ्य मे हुआ उद्घाटन

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे मे बन्नाराम मीना के तुषार पैट्रोल पम्प का उद्घाटन केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न हुआ और इस अवसर पर पद दंगल कार्यक्रम और भपंग वादन कार्यक्रम तथा होली मिलन समारोह के साथ साथ विशाल भण्डारे का भी आयोजन हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना के पिनान (रैणी) में तुषार पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन व होली मिलन कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अलवर सांसद, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया , साथ में अति विशिष्ट अतिथि शैफाली सिंह प्रादेशिक प्रबंधक भारत पैट्रोलियम (बीपीसीएल) जयपुर, विशिष्ट अतिथि वैभव बरनवाल, बिक्री अधिकारी भारत पैट्रोलियम जयपुर व पूर्व विधायक रामेहत यादव, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नरूका सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान मंत्री यादव ने जनता को आश्वस्त किया कि राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र के विकास मे कोई कसर नही छोडी जायेगी और मंत्री ने आमजन से हर गांव मे लाईब्रेरी खुलवाने की भी अपील भी की तथा साफा नही साफा की जगह किताब खरीद कर लाइब्रेरी मे दीजिए ।
इस अवसर पर पिनान के ग्रामीण लोगो ने मंत्री यादव से सामुहिक रूप से व पद गायन के माध्यम से पिनान को उप तहसील बनवाने की मांग रखी तथा बन्नाराम मीना ने भी डोरोली सरपंच छज्जु गुर्जर व सुनारी सरपंच गुड्डु के आग्रह पर पिनान को पंचायत समिति बनवाने का निवेदन किया।
बीपीसीएल अधिकारी ने भी आमजन को सम्बोधित करते हुए बताया कि बन्नाराम मीना के इस पैट्रोल पम्प खुलने से आसपास के क्षेत्र को बहुत लाभ होगा तथा कुछ ही समय बाद मे यहा पर सीएनजी भी मिलने लग जावेगा और आमजन के लिए पम्प पर हमेशा पानी व हवा नि:शुल्क ही सेवा के रूप मे मिलती रहेगी। मंत्री ने सभी का आभार प्रकट कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंत्री यादव ने इस दौरान बन्नाराम मीना के द्वारा आमजन के हित मे लगातार किए जा रहे प्रयासो की भी खूब सराहना की। बन्नाराम ने कार्यक्रम के समापन होने पर विधानसभा क्षेत्र वासियों और बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाया , इस दौरान मंच संचालन हेमन्त दीवान के द्वारा किया गया।






