हांंसई में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

हांंसई में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रमदिनांक 19 मार्च को “शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता” का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन धनौरा सर्किल के अंतर्गत हांंसई में किया गया। कार्यक्रम में हांसई एवं आसपास के गाँव के सैंकडों बच्चों ने भाग लिया।
सोच बदलो-गांव बदलो टीम के सान्निध्य में आयोजित शिक्षा पाओ ज्ञान बढाओ प्रतियोगिता के रूप में पहल से छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो रही है। बच्चों को अपने सपनों को साकार करने की एक नई दिशा मिल रही है और आत्मविश्वास जागृत हो रहा है। सर्किल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों के दौरान SBGBT के कार्यकर्ता पहुंचकर वहां के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अधिकाधिक शिक्षा से जुडने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण परिवेश में अक्सर कई होनहार बच्चे-बच्चियां अभावों के कारण शिक्षा को छोड़कर परिवार की जिम्मेदारियां संभाल लेते हैं। सोच बदलो-गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता शिक्षा पाओ ज्ञान बढाओ प्रतियोगिता के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान बच्चों को तराशने का काम कर रहे हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्रामीण परिवेश के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध हों। अगर किसी बच्चे को किसी भी प्रकार से शैक्षिक सहयोग की आवश्यकता महसूस होती है तो टीम की तरफ से उनको सुविधा प्रदान की जाती है।
दोस्तों, आपने इस प्रतियोगिता के माध्यम से गरीबी और अभावों से पथराई सैंकडों आँखों में नूतन सपनों को अंकुरित किया है। आपने ग्रामीण क्षेत्र की उपेक्षित, असहाय और असुविधाओं से ग्रस्त प्रतिभाओं को खुले आसमान में उडने के लिए पंख प्रदान किये हैं। आज उनका अंतर्मन भी बेहद प्रेरित और प्रफुल्लित होकर कहता है कि हम भी बेहतर बनने और पुरस्कृत होने की सारी योग्यताएं रखते हैं।






