नवरात्र समापन के अवसर पर कन्याओं और लांगडों को भोजन करा दिए उपहार,फल, नकदी

राजगढ़ (अलवर)/ अनिल गुप्ता कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को चैत्र नवरात्र समापन के अवसर पर घरों में माता की पूजा अर्चना कर नवरात्र करने वाले क्षृद्वालु महिला पुरुषों ने घर-घर कन्याओं और लांगडों को भोजन कराने के साथ उनके चरणों को छूकर फल, नकदी सहित उपहार देकर आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्र में स्थित गायत्री शक्तिपीठ, दुर्गा शक्ति,वैष्णो माताओं, मंशा माता सहित अन्य मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना के साथ माता का क्षृंगार कर मंदिरों को आकर्षक विधुत रोशनी से सजाया गया। वहीं माता के मंदिरों पर मेले भी आयोजित हुए।






