कस्बे के संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में लगा निशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर

Apr 27, 2025 - 16:40
 0
कस्बे के संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में लगा निशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर

रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के संस्कार वैली पब्लिक सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में न्यूरोथैरेपी चिकित्सा शिविर लगा । जिसमें 22 वर्षों से न्यूरोथैरेपी के माध्यम से उपचार कर रहे रेवाड़ी से अपनी टीम के साथ आए डाक्टर सत्यप्रकाश ने फ्रोजन,सोल्डर,घुटनों की हड्डी में गैप आना,पैर की एड़ी बढ़ने ,साइटिका, सर्वाइकल, हीलिंग द्वारा नाभि बैलेंसिंग रोगियों का उपचार किया। आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश सैनी द्वारा भी उपचार करने में टीम का सहयोग दिया गया।

संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में तीसरी बार निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आज के शिविर में समाचार लिखे जाने तक 50 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका था।  आज के शिविर का लाभ लेने वाले रामगढ़ कस्बे के रोगी राम खिलाड़ी ने बताया कि चार वर्षों से घुटनों के बल बैठा नहीं जा रहा था यंहा आज उपचार करने के बाद पहली बार घुटनों के बल बैठ पाया हूं। इसी तरह एक अन्य महिला रोगी पांची ने बताया कि  पहले काफी समय से बिना सहारे के चला नहीं जा रहा था यंहा उपचार कराने के बाद बिना सहारे के चल कर देखा तो कोई परेशानी नहीं हुई रिलेक्स महसूस हो रहा है।
संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन मुरारी दाहिया ने बताया कि पूर्व में आईटीबीपी बेरेबास के असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश सैनी द्वारा वैदिक शाश्वत चिकित्सा के दो शिविर लगाए गए थे जिसमें 150 से अधिक रोगियों ने उपचार कराया था। आज पहली बार रेवाड़ी के 22 वर्षों से अनुभवी डाक्टर सत्यप्रकाश और उनकी टीम के डाक्टर श्रीकांत, डाक्टर अंकित,डाक्टर निधि द्वारा न्यूरोथैरेपी के माध्यम से निशुल्क रोगियों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है।
डाक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि वह 22 वर्षों से न्यूरोथैरेपी के द्वारा उपरोक्त बिमारियों से ग्रसित रोगियों का उपचार कर रहे हैं। इस थैरेपी में रोगी को दवा लेने की आवश्यकता नहीं रहती बिना किसी दवा के ठीक किया जाता है। आज के शिविर में अभी तक 50 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है और अभी दो तीन घंटे और आने वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा।
आईटीबीपी में सेवारत असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश सैनी ने बताया कि मुझे उपचार करते हुए केवल छः माह हुए हैं। एक वर्ष बाद सेवानिवृत्त होने के पश्चात मैं इसी पेशे को अपना बिना दवाओं के इस पद्धति की चिकित्सा के माध्यम से लोगों को निरोगी और फिट रखने का प्रयास करूंगा।
आज के शिविर के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकगायक हरिराम गुर्जर, रिटायर्ड अध्यापक गणेश मुखीजा,व्यवसाई एवं समाजसेवी रमेश टायर रिट्रेडर,छगन सैनी,रिटायर्ड व्याख्याता शिवलाल सैनी,पूठी के रिटायर्ड सूबेदार , मस्ता बाद के संतोष चौधरी, अनिल जैन बांधोली वाला, महेंद्र गौपालिया, सुरेन्द्र कालरा,राजू अग्रवाल ने स्वयं और परिवार के लोगों का उपचार कराया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................