विधायक राजेंद्र मीणा ने जनता दरबार कार्यालय खोहरा,धौलाकुआं पर की जनसुनवाई अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार को जनता दरबार कार्यालय खोहरा (धौलाकुआं) पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पधारे सम्मानित नागरिकों से आत्मीय भेंट की तथा उनकी समस्याओं को सुना व त्वरित निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया किजनता दरबार पर नियमित रूप से आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में आज सम्मानित नागरिकों से मुलाकात कर उनकी परिवेदनाओं को सुना और प्रत्येक मुद्दे के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारीको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किहमारी भाजपा सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए और प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनोन्मुखी बनाया जाए। इस अवसर पर अनेकों गांवों की पंच पटेल गणमान्य नागरिक सहित आम जन मौजूद रहे ।






