झड़ायां बालाजी धाम आश्रम पर रामनवमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, झडाया बालाजी मेले में उमडा श्रद्धा का सैलाब

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झड़ायां बालाजी धाम आश्रम पर रामनवमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया l मेले में दूरदराज एवं ग्रामीण अंचल से आए हुए श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगी l इस दौरान दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामनवमी के अवसर पर मेले में जमकर खरीदारी की l मेले का आयोजन झडाया बालाजी धाम आश्रम की श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया था l रामनवमी के अवसर पर बालाजी महाराज का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया था l
इस दौरान कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए महिला एवं पुरुष पहलवानों ने देर रात तक कुश्ती दंगल में दाव पेच दिखाएं l कुश्ती दंगल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी केएल मीणा, झडाया बालाजी धाम आश्रम के महंत श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज ,उदयपुरवाटी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, एवं अतिथि समाजसेवी व पत्रकारों पहलवानों का मेला कमेटी द्वारा सम्मान किया l
मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने कहा कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी केएल मीणा ने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने पर उनका मेला कमेटी द्वारा शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा एवं फूलमाला पहनाकर जोरदार सम्मान किया गया l भावरिया ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी केएल मीणा ने शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के कामों में भी अहम भूमिका निभाई है l इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ,मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया, कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, कोषाध्यक्ष रमेश चंद बोहरा ,प्रचार मंत्री महेंद्र तेतरवाल, मेला कमेटी व्यवस्थापक एवं प्रभारी विकास जांगिड़, आशीष जांगिड़ एवं उनकी टीम, सेवानिवृत्ति पीटीआई भगवान सहाय यादव, डॉ रामावतार गजराज, नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया, लक्ष्मण सिंह कुड़ी पचलंगी, राहुल बड़सरा, सहित कई लोग मौजूद रहे l






