चीतल को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

राजगढ़ (अलवर/अनिल गुप्ता) सरिस्का से निकले मादा चीतल को रेवस्क्यु कर सरिस्का के जंगलों में छोड़ दिया। सरिस्का के होमगार्ड रणधीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की अनावाड़ा गांव में एक मकान में मादा चीतल आ गया है। इस सूचना पर अनावाड़ा गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने होमगार्ड प्रेम मीना व ग्रामीणों की सहायता से मादा चीतल को रेवस्क्यु कर पुनः जंगल मे छोड़ दिया। जिसकी उम्र करीब एक वर्ष है।






