12अप्रेल को धूमधाम से आयोजित होगा हनुमान जन्मोत्सव

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ बांदीकुई सड़क मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शेखा की बगीची हनुमानजी के मंदिर पर 12अप्रेल शनिवार को हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
क्षृद्वालु नरेश मीना ने बताया कि इस अवसर पर कस्बे के गणेश पोल स्थित गणेश जी के मंदिर से कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी यह मुख्य बाजारों, गंगा बाग चौराहे होते हुए शेखा की बगीची हनुमानजी के मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर हवन यज्ञ पूजा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।






