वैंडिग कमेटी की निकाली लाटरी

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) नगर पालिका सभागार में टाउन वेंडिंग कमेटी की लॉटरी राजगढ़ तहसीलदार डॉ. विश्वनाथ प्रताप सिंह नरूका की मौजूदगी में निकाली गई। टाउन वेंडिग कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विकास भूषण भारद्वाज ने बताया कि गोल सर्किल नॉन वेंडिंग जोन पर थड़ी, ठेली व पथ विक्रेताओं को चौपाटी बाजार खाई बस स्टैंड रोड पर स्थानांतरण किए जाने के लिये लॉटरी निकाली गई। विक्रेताओं से पंजीयन वह एक माह का शुल्क लेकर रजिस्ट्रेशन किया गया। बैठक में विक्रेताओं एवं टाउन कमेटी सदस्यों के समक्ष टोकन के माध्यम से 35 लॉटरी निकाली गई इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष विकास भूषण भारद्वाज, DAY-NULM प्रभारी मीनाक्षी मिश्रा,रामहेत बैरवा,कार्यवाहक एस आई ऋतिक, स्ट्रीट वेंडर निर्वाचित प्रतिनिधि मिश्रीलाल, राधा देवी, पार्षद गोविंद शरण गुप्ता, दिनेश, बंसी सैनी, रमेश बैरवा, मुकेश, पूर्ण, संजय, महावीर सैन एवं 35 पथ विक्रेता बैठक में शामिल हुए।






