युवक की संदिग्धावस्था में मौत पत्नी पर लगाया जहर देने का आरोप
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित राज भट्टा मैं एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में जहर खाने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पालका निवासी 21 वर्षीय सूरज कोली पुत्र रमेश कोली अलवर के राज भट्टा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था डेढ़ वर्ष पूर्व सूरज कोली ने स्थानीय निवासी एक विधवा महिला सुनीता से विवाह किया था वहीं मृतक के पिता रमेश कोली का आरोप है कि कल शाम 5:00 बजे सूरज द्वारा जहर खाने सूचना पुलिस द्वारा दी गई अस्पताल पहुंचे तो महिला वापस अपने पुराने ससुराल जा चुकी थी वही सूरज कोली की जेब से सेलफोस की सीसी भी मिली है बताया गया है कि मृतक की पत्नी के पूर्व में तीन बच्चे हैं जिन्हें छोड़कर वह सूरज कोली के साथ रह रही थी। कोली को उसकी पत्नी द्वारा ही उसे जहर देने का आरोप लगाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।