हडुतिया बालाजी के 51 कीलो गुलाब जामुन व छप्पन भोग हनुमान जयंती पर

गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला शिव नगर हडुतिया बालाजी के हनुमान जयंती पर 51 कीलो गुलाब जामुन व छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा पुजारी विनोद वैष्णव ने बताया कि हनुमान जयंती पर ग्रामीणों द्वारा 51 कीलो गुलाब जामुन व छप्पन भोग का भोग लगाकर महा आरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा






