पुलिस अन्वेषण भवन अलवर में श्रमजीवी पत्रकार संघ का 13 वा अधिवेशन संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा राजस्थान सरकार के मंत्री संजय शर्मा रहे

अलवर जिला कलेक्टर भी रही मौजूद, मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बताए एक देश एक चुनाव के फायदे
अलवर (राजस्थान) अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में शनिवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ का 13 वा अधिवेशन जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमे अलवर की पूरी 11 विधानसभा क्षेत्रो से सैकड़ों की तादाद में पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजस्थान सरकार के मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवन्त सिंह रहे तथा उनके साथ में अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला एवं विधायक गोपाल शर्मा और जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर व भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार व कवि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री यादव ने इस दौरान एक देश एक चुनाव पर विस्तार से चर्चा की और पूरे देश में एक साथ में चुनाव कराने के सकारात्मक फायदे बताए और बताया कि देश में एक साथ चुनाव कराने से देश का लगातार विकास होता रहेगा क्योंकि बार बार आचार संहिता नही लगेगी और बार बार सुरक्षा व्यवस्था सहित बार बार कर्मचारी परेशान नहीं होने सहित अनेक फायदे बहुत।
इस दौरान सभी अतिथियों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्मारिका का विमोचन भी किया तथा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेट किए।
इस दौरान अलवर की पूरी 11 विधान सभा क्षेत्र से आए हुए पत्रकारो में से अति सराहनीय पत्रकारिता कार्य करने वाले 18 पत्रकारों को मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस तरह का पत्रकार अधिवेशन जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर हर साल ही पिछले 13 साल से लगातार ही कराते हुए आए हैं।






