कोटड़ी में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल ) कोटडी स्थित सब्जी मंडी में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई जहां संस्था के संरक्षक शंकर लाल थुनवाल भैरू लाल सोपरिया ने फूल के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की संस्था के प्रदेश महासचिव संपत कुमार माली ने बताया कि जब तक समाज में पंगत और संगत चलती रहेगी जब तक समाज एकजुट होकर एक दिशा में काम करेगा और उसी से प्रेरणा मिलेगी इसी बात को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय सामूहिक प्रोग्राम जिसमें भव्य शोभा यात्रा निकल गई सभी समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके पर महावीर सोपरीया ,ओम प्रकाश सरिवाल, गणपत छुवाण मुकेश सोपरिया, नारायण थुनवाल गोविंद जावरा, हीरालाल कच्छावा गोपाल सोपरिया माली खेड़ा से नारायण बागवाला छापडेल, नाथू लाल, गोपाल, प्रहलाद और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे






