रक्तदान शिविर को लेकर बनाई रूपरेखा

चिराना (सुमेर सिंह राव) कस्बे की मांगीलालजी की धर्मशाला में महावीर इंटरनेशनल वीर बहुजन सेवा केंद्र चिराना के तत्वावधान में आयोज्य द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर को लेकर मुख्य तैयारियां को लेकर रूपरेखा बनाई गई साथ ही मुख्य स्थानों पर प्रचार प्रसार के होल्डिंग्स व बैनर लगाए गए।
जानकारी देते हुए केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को बागोरिया की ढाणी में कई जगह ग्राम प्रशासक राजेंद्र सैनी की उपस्थिति में बैनर्स व होल्डिंग लगाए गए तो वहीं गोल्याना,लोहरडा, लोहार्गल में भी ग्राम प्रशासक जगमोहन सिंह शेखावत की उपस्थिति में पुण्य कार्य का प्रचार प्रसार किया गया। इसके अतिरिक्त चिराना ग्राम के मुख्य स्थानों पर भी कार्यक्रम के भामाशाह गिरधारी लाल चांदोलिया के नेतृत्व में चस्पा किए गए।इस कार्य में वरिष्ठ अध्यापक रामवतार कल्याण, रणजीत सियोत्रा,रोहिताश्व बाकोलिया आदि ने सहयोग किया।






