किसान मेले में गांवों से किसान हुए जयपुर के लिए बसों से रवाना: कृषि यंत्रों की प्रदर्शन देखकर हुए किसान खूश
राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया व पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी ने बस को किया रवाना
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जयपुर में आयोजित राजस्थान किसान महोत्सव में शामिल होने के लिए रविवार को पौख, जोधपुरा, हरिपुरा, बाघोली,पापडा, पचलंगी आदि गांवों से बस से रवाना हुए। बाघोली नदी बस स्टैंड पर ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष मेघराज सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी व राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया पचलंगी ने बस को रवाना की। किसानों ने जयपुर पहुंचने पर किसान महोत्सव में कृषि, उद्यान एवं पशुपालन की अनेक प्रकार की प्रदर्शनी देखी। इस दौरान किसान भाइयों ने मुख्यमंत्री संवाद में भी हिस्सा लिया।
किसानों में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी योजना देखकर खुश नजर आए। किसानों का कहना है कि नई कृषि तकनीकी जुड़ने से ही कृषि उत्पादन बढ सकेगा जिससे किसान समर्ध होकर खुशहाली हो सकेंगे। किसान अपने आप आत्म निर्भर होगा। कृषि पर्यवेक्षक पूर्ण प्रकाश यादव पचलंगी, प्रहलाद जांगिड़ बाघोली, वर्षा चौधरी सराय, निशु शर्मा पौख, सरदारा राम माली, धन्ना राम, श्रवण कुमार बायल, बाबूलाल तसीड, किशन लाल सैनी, रोहिताश, शिवपाल सैनी पचलगी, घासीराम कुड़ी, बद्री प्रसाद, मूल सिंह शेखावत, बीरबल राम ,महिपाल सैनी, सांवरमल मीणा, भोपाल सैनी, जयसिंह हरिपुरा, राकेश, शिवराम साई, दाताराम, नानूराम जगदीशपुरा, सांवरमल, रामकरण सैनी सहित कई किसान शामिल थे।