वराडा गांव में हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

सिरोही (रमेश सुथार) वराडा गांव स्थित श्री हनुमानजी मंदिर परिसर में शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर वराडा हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट कमेटी एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हनुमान जयंती की शुरुआत सुबह विशेष पूजा-अर्चना से हुई। मंदिर के पुजारी द्वारा श्री हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई और भगवान को भोग अर्पित किया गया। मंदिर एवं पूरा परिसर फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से सुसज्जित कर दुल्हन की तरह सजाया गया।
पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रथों पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी की मनमोहक झांकियां सजाई गईं। शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों, बाजों और जय श्रीराम के नारों के साथ बस स्टैंड, सदर बाजार, पुरोहितवास, जैनगली, सुथारवास होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। यात्रा के दौरान वातावरण जयघोषों और उड़ते गुलाल से भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं, जिससे आयोजन में और भी आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। दिनभर मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही, सभी ने श्री हनुमानजी से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।






