पचलंगी में मृत्यु भोज की जगह गोस्वामणी का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में पिछले दिनों स्वर्गीय रामनिवास यादव की धर्मपत्नी वाली देवी के देहांत पर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करते हुए मृत्यु भोज को खत्म करते हुए उनके पुत्रों कैलाश यादव एवं महेंद्र यादव ने पचलंगी ओम शिव गौशाला में 82 मन छानी गुड, दलिया, तेल का पीपा एक पेटी गुड साथ में गौशाला में जो गौ सेवक है उनको दक्षिण स्वरूप कपड़े और पैसे भेंट किए गए हैं l
यह यादव परिवार की एक अनूठी पहल मानी जा रही है l इस अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि गौ सेवा से ही भगवान श्री राम का जन्म हुआ था क्योंकि राजा दलिप ने 12 साल तक गौ सेवा की और उनकी गौ सेवा से रघु हुआ रघुवंश में भगवान दशरथ का जन्म हुआ और दशरथ के चार पुत्र हुए l इस दौरान श्री लाल यादव, रामेश्वर लाल यादव ,मोहर सिंह यादव ,भगवान सहाय यादव सेवानिवृत्ति पीटीआई ,लक्ष्मण कुड़ी, पाचूराम जांगिड़, सुरेश चोटिया ,मूलचंद जांगिड़, राकेश मटोलिया, महेंद्र यादव ,कैलाश यादव आदि मौजूद रहे l






