उदयपुरवाटी 33 केवी की लाइन फाल्ट होने से लोगों को गर्मी से रही परेशानी
उदयपुरवाटी / बाघोली(सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी से 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट आने से शुक्रवार को दोपहर में साढ़े 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। जिसके चलते गर्मी मौसम में आमजन परेशान रहे। ग्रामीणों ने बताया कि 33kv की अंदर ग्राउंड लाइन में तीन दिन से फाल्ट आने से गड़बड़ चल रही है। जो सही सचारू रूप से नहीं चल रही है। जानकारी के अनुसार सुबह 11:15 बजे से 33kv विद्युत लाइन उदयपुरवाटी से फाल्ट आने से खराब हो गई थी। बाघोली जीएसएस पर बातचीत के दौरान बताया कि 33kv की विद्युत सप्लाई लाइन फॉल्ट हो रही है। 2 घंटे में ठीक होने की संभावना है। लेकिन 2 घंटे की जगह साढ़े 4 घंटे बाद में सप्लाई चालू की गई। जिससे चार जीएसएसो के दर्जनों गांवों के लोग भयंकर गर्मी में परेशान रहे। पेड़ के नीचे छाया में बैठने पर लू ओ की थप्पोड़ भी खानी पड़ी। 33kv की उदयपुरवाटी जीएसएस से आ रही सप्लाई दिन और रात में चार बार 1 से 2 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है।
सायं की टेम में बिजली कटौती करने से लोगों को अंधेरे में खाना बनाकर खाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने बिजली 100 यूनिट तक तो फ्री कर दी। लेकिन ज्यादा कटौती कर भरपाई कर रहे हैं।