जमात स्कूल में मनाई स्वर्गीय आदित्य चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि, आयोजित रक्तदान शिविर मे 140 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रहण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे मैं जमात में स्थित सरकारी विद्यालय के परिसर में आदित्य फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वर्गीय आदित्य चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी थे l रक्तदान शिविर पर बोलते हुए पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा महादान होता है l आदित्य फाउंडेशन के आयोजककर्ता एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी एवं हिमांशु सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l रक्तदान शिविर सुबह से लेकर शाम तक चला जिसमें 140 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया l आदित्य फाउंडेशन की हिमांशु सैनी के अनुसार ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को आदित्य फाउंडेशन की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया l इस दौरान एडवोकेट हंस कुमार मारवाल,एडवोकेट हरलाल सैनी, विकास भाकर, एडवोकेट हरलाल सैनी, एडवोकेट विक्रम सिंह शेखावत ,राकेश सैनी, एडवोकेट महिपाल सिंह सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l






