गोविंदगढ़ - बिजली के खंभों व ट्रांसफॉर्मर से टकराया ट्रक: लोगो ने भागकर बचाई जान
ट्रक ड्राइवर फरार; बिजली विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर

गोविंदगढ़ कस्बे के खेड़ा महम्मुद रोड स्थित कदम कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हुआ। गेहूं से भरे एक ट्रक ने ट्रांसफॉर्मर और दो बिजली के खंभों को तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के समय कॉलोनी में बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिलीप मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोविंदगढ़ थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग को काफी नुकसान हुआ है।
ASI हीरुलाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को रास्ते से हटवाया गया। सौभाग्य से बिजली के तार टूटने के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस विद्युत विभाग की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभों को हटाने में जुटी है। कॉलोनी के लोगों ने बिजली व्यवस्था की तत्काल बहाली की मांग की है।






