आंदोलनकारी किसानों की रामगढ़ में बैठक हुई आयोजित
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ रोड स्थित श्मशान घाट के पास छतरी मार्केट में आंदोलनकारी किसानों की रविवार को दोपहर 1 बजे बाद बैठक आयोजित की गई । बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसान बैठक में मौजूद रहे । बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्य मुद्दा रहा बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध । इसके अलावा ईआरसीपी में खेती के लिए चंबल के नहरी पानी की मांग की गई साथ ही फरवरी महीने तक किसानों के लिए दिन में बिजली देने की मांग का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया गया ।इसके अलावा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों की हुए फसल नुकसान का सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग की गई । अलवर में किसान भवन को खाली करवा कर किसानों को सौंपने को लेकर चर्चा कि गई इन विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । 9 जनवरी को इन मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसान नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।