उदयपुरवाटी सीएचसी में सुविधाओं का विस्तार करवाने की मांग

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी के उपखंड प्रभारी एडवोकेट अजय तसीड. ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार करवाने की मांग की।
तसीड ने बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में ट्रॉमा सेंटर का भवन बनकर तैयार है सुविधा विस्तार करते हुए आमजन के लिए इसके दरवाजे खोले जावें,वहीं हॉस्पिटल में आंखो का डॉक्टर लगवाने,हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए सीजीरियन डीलीवरी सुविधा उपलब्ध करवाने,शिशु आईसीयू कक्ष शुरू करवाने ,फिजिसियन डॉक्टर लगवाने, 60 मिनट में मेडिकल जांच मरीजों को उपलब्ध करवाने, हाथ पैरों के दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्डों का सत्यापन समय पर करवाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओ से अवगत करवाया।






