सूने मकान में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) डीएसपी अंगद शर्मा ने बताया यह पहले सूने मकान की रेकी करते थे उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस पूरे घटनाक्रम में अलवर पुलिस ने आम जनता को मैसेज देने के लिए आज चोर की भी मीडिया को बाइट करवाई। चोरों ने बताया हम पहले देखी करके और जिसके घर में लाइट बंद होती थी उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया हम छोरी कमल आपस में बांट लेते थे और जो भी पैसा मिलता उसको खर्च कर देते थे। ऐसे में अलवर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि कहीं भी अगर आप बाहर जाते हैं तो घर की लाइट चालू छोड़ जाए जैसे किसी को भी शक ना हो और जो चोरी की वारदात है वह नाकाम हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच प्रदान कर रही है और आरोपी से पूछताछ में जुटी है। इन लोगों ने अलवर शहर में काफी चोरी की वारदात कबूली है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।






