जहरीली छाछ पीने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार, अलवर रेफर

अलवर (अनिल गुप्ता) खैरथल तिजारा जिले के तिजारा के बेरला गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक ही परिवार के 11 लोग जहरीली छाछ पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। पीड़ितों में 6 बच्चे और 5 बड़े शामिल हैं। घटना के बाद सभी को पहले तिजारा के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया।
झेरोली गांव निवासी और गाड़ी चालक संजय ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उसके पास फोन आया कि बेरला गांव में एक परिवार के सभी सदस्य अचानक उल्टियां कर रहे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ गई है। संजय तुरंत मौके पर पहुँचा और सभी को अस्पताल पहुँचाया। परिवार के सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है और सभी का उपचार जारी है।सुबह नाश्ते में सभी ने छाछ पी थी, जो कि रात को बिलोने में रखी गई थी।






