जिला स्तरीय जनसुनवाई में 67 परिवाद प्राप्त: भूमि पैमाइश व अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का शीघ्रता से करें निस्तारण

Apr 17, 2025 - 19:23
 0
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 67 परिवाद प्राप्त:  भूमि पैमाइश व अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का शीघ्रता से करें निस्तारण

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को डीओआईटी वीसी केन्द्र में आयोजित की गई। जिसमें जिले भर से 67 परिवाद प्राप्त हुए, नागरिकों की सुनवाई कर संबंधित विभागों से फीडबैक लेकर मौके पर समस्याओं का निराकरण किया गया। 
समस्या निराकरण से परिवादी हो सन्तुष्ट-मुख्य सचिव
मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जनसुनवाई में जयपुर स्थित वीसी कक्ष से जुडते हुए जिले में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी ली तथा सभी अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुवाई के पैरामीटर तय कर धरातल पर समस्या का निराकरण होने के साथ आमजन को राहत व सन्तुष्टि भी मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं के निराकरण में औसतन समय 45 दिन से घट कर 15 दिवस हुआ है, यह सब अधिकारियों की टीमवर्क से सम्भव है। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, विद्युत समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने, समर कन्टीजेन्सी प्लान में स्वीकृत कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों का नियमित फील्ड विजिट कर गांव में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करने, रात्रि विश्राम गांव में करते हुए आमजन से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के निर्देश दिए। 
अधिकारी त्वरित समस्याओं का समाधान कर राहत प्रदान करें-जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग जनसुवाई के लिए आने वाले नागरिकों को संवेदनशीलता से सुनते हुए समस्याओं का अंतिम समाधान तक मॉनिटरिंग कर परिवादियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी करें। उन्होंने कहा कि आमजन सम्पर्क पोर्टल पर अथवा कार्यालय में आकर समस्या की जानकारी दें, उन्हें समयबद्धता से निस्तारित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज समस्याओं के निराकरण में कम से कम समय में निस्तारण की प्रक्रिया पूरी करें। जिन विभागों में 10 से अधिक औसतन दिवस का समय लिया जा रहा है, उनमें अधिकारी स्वयं के स्तर पर जांच करें। उन्होंने आगामी समय में लू-तापघात व गर्मी को देखते हुए बिजली, पानी व चिकित्सा से संबंधित समस्या के निराकरण में गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिले भर से आये परिवादियों से रूबरू होते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई में परिवाद से अवगत करायें जिससे स्थानीय स्तर पर समस्या का निराकरण हो सके। उन्होंने जनसुवाई में आये हुए भूमि पैमाइश, अतिक्रमण हटाने, रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करने के प्रकरणों में राजस्व विभाग के अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करते हुए काश्तकारों की समस्याओं का एक माह में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि पैमाइश के प्रकरण सभी तहसीलदार समयबद्धता से निस्तारित कर किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज सभी रास्तों, पोखर व अन्य जलस्रोंतों को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। उन्होंने आबादी क्षेत्र में रास्तों से अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायतों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रास्तों के अतिक्रमण, कृषि भूमि की पैमाइश, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में लाभान्वित करवाने, शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने, नाला निर्माण करवाने, आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधी 67 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें संबंधित विभागों से फीडबैक लेकर प्रकरणों का मौके पर निराकरण करवाया गया। इस अवसर पर आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, निदेशक घना मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारती भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................