सकट चौथ माता मेले के अंतिम दिन मेले में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब, मेले में जागरण व कुश्ती दंगल हुआ आयोजित

सकट कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर पर चल रहा माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला कुश्ती दंगल के साथ संपन्न हो गया। मेले के दूसरे दिन यहां मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। मेले के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने परिवार समेत माता के दर्शन करते हुए मनोतिया मांगी। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने माता के दर पर ढोक लगाते हुए प्रसाद चढ़ाया। मेले के अवसर पर चौथ माता मंदिर पर माता का रात्रि जागरण हुआ जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से रात भर माता की महिमा का गुणगान किया। जागरण में श्रद्धालु रात भर डटे रहे और तालियां बजाते हुए नृत्य किया व माता के जय कारे लगाए। मेले के मौके पर चौथ माता मंदिर में विराजित चौथ माता की प्रतिमा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की फूल बंगला झांकी सजाई गई। साथ ही मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। वही मेला परिसर में दर्जनों की संख्या में अस्थाई दुकानें भी लगी जिन पर ग्रामीण महिला पुरुषों ने जमकर खरीदारी भी की। मेला स्थल पर विभिन्न संगठनों की और से श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी और शरबत की भी मनुहार की गई
कुश्ती दंगल देखने उमड़ी लोगों की भीड़: मेले के अवसर पर ग्राम पंचायत के तत्वाधान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने दांव पेच लगाए। कुश्ती दंगल को देखने के लिए हजारों ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चों की भीड़ घंटों तक जमा रही। कई लोग तो कुश्ती देखने के लिए मकानों की छतों पर चढ़ गए। कामडे में तीन अंतिम कुश्ती 21 सौ 21सौ रुपए की रखी गई थी। जिसमें पहली कुश्ती के मुकाबले में खासम जाजोर व रोबिन नियाणा बरा बर मुकाबले में रहे कामड़े की अंतिम कुश्ती का मुकाबला पप्पू लटूकरौली व हरकेश हल्दी ना के बीच हुआ जिसमें पप्पू लटूकरौली विजेता रहे। मेला कमेटी द्वारा सभी विजेता पहलवानों को नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। मेले की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत सकट व मेला कमेटी द्वारा संभाली गई। मेले के मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी,ग्राम विकास अधिकारी ललित मीणा, रंग लाल हलकारा, मुकेश मीना पाई का गुवाड़ा, उमराव मीना, राधेश्याम, बद्री प्रसाद बैंसला, जितेन्द्र कुमार,मुनेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






