अवैध खनन का परिवहन करते हुए एक टैक्टर ट्राली को किया जप्त

वैर (भरतपुर/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपवन संरक्षक भरतपुर एवं सहायक वन संरक्षक भरतपुर के निर्देशन में तथा रेंजर के नेतृत्व में खनन के विरूद्ध वनपाल नाका सीताछेड ने कार्यवाही कर एक टैक्टर फ़ारम्ट्रैक 45 मय ट्रॉली खण्डा पत्थर से भरते हुई को राज. वन अधिनियम के तहत जप्त किया गया नरेश सैनी फॉरेस्टर ने बताया की वनखंड सीता के गांव सीता में दबिश दी गई । वन भूमि की पहाड़ी से अवैध रूप से खनन चोरी छिपे खंडा पत्थर भर कर अवैध परिवहन करते हुए
एक टैक्टर मय ट्रॉली खंडा पत्थर भरी हुई को राज. वन अधि. के तहत जप्त कर टैक्टर मय ट्रॉली को वैर पौधशाला में खड़ा किया गया।कार्यवाही जारी है कार्यवाही में पुष्पेन्द्र सिंह , हरिओम सैनी मौजूद रहे सीता नाका बार बार लगातार कार्रवाई की जा रही है, अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया।वैर में लगातार कार्रवाई पर कार्रवाई हो रही है। लेकिन अवैध खनन माफिया पर लगाम लगने का नाम नहीं है।






