ट्रक ने कार को मारी टक्कर कार चालक घायल: ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक व BMW कार टकराए, कार सवार मुखराम हुआ घायल, घायल को पिनान अस्पताल में भर्ती कराया, जयपुर से दिल्ली जाते समय हुआ हादसा, ट्रक चालक हुआ मौके से ट्रक छोड़कर हुआ फरार, सूचना पर रैणी पुलिस पहुंची मौके पर, रैणी थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर चैनेज 144.7 पर हुआ हादसा






