मंगल चंद सैनी को राजस्थान अंतरराष्ट्रीय समरसता अवार्ड: बधाई देने वालों का लगा तांता
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार मंगल चंद सैनी को राजस्थान अंतरराष्ट्रीय समझता अवार्ड 7 अप्रैल को मिलेगा l राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में 7 अप्रैल को केसर बाग जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर चयन समिति के संयोजक सुभाष स्वामी ने मंगल चंद सैनी पूर्व तहसीलदार एवं उपाध्यक्ष जिला उपभोक्ता समिति झुंझुनू का कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड के लिए प्रतिभा के रूप में मनोनयन किया गया है।
प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि भारतीय राजदूतावास काठमांडू (नेपाल )मैं रजिस्टर्ड भारतीय नागरिक एवं संयोजक अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक शिष्टमंडल इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अंतर्गत सम्मेलन में भाग लेंगे। जहां इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जावेगा। मंगल चंद सैनी का मेडल, शाल ,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट समकररसता अवार्ड से मंच द्वारा सम्मान किया जाएगा। प्रेस सचिव योगेश शर्मा के अनुसार मंगल चंद सैनी सत्य, निष्पक्ष, त्वरित, पारदर्शी, बाधारहित, गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक तरीके से सेवा उपलब्ध कराने वाले समाज के अनुकरणीय व्यक्तित्व हैं lअंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजे जाने पर श्री सैनी को मास्टर श्रवण कुमार, अशोक सिंह बड़ागांव, सुरेश सैनी जी एस एस अध्यक्ष, नारायण प्रसाद सैनी समाज अध्यक्ष, मेजर आर के सैनी, प्रह्लाद महावर, मातादीन शर्मा, प्रधानाचार्य भंवरलाल, प्राध्यापक कैलाश चंद्र, उप प्रधानाचार्य योगेंद्र, लक्ष्मीकांत, इंजीनियर लोकेश, आनंद, बैंक प्रबंधक राकेश आदि ने बधाई प्रेषित की है।