मानव एकता दिवस सन्त समागम 24 अप्रैल को संपूर्ण भारत में रक्तदान शिविर भी लगेंगे

खैरथल (हीरालाल भूरानी) निरंकारी सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं परम आदरणीय राजापिता रमित के पावन आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 अप्रैल को संत निरंकारी मंडल समाज कल्याण शाखा के चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में आने वाली 24 अप्रैल को संपूर्ण भारत की लगभग 500 ब्रांच में मानव एकता दिवस संत समागम के अवसर पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा ।
संत निरंकारी मंडल अलवर के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के अमृत खत्री ने बताया कि अलवर में स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर भी मानव एकता दिवस संत समागम का आयोजन किया जाएगा जो कि बाबा गुरु वचन सिंह की याद में उन्हीं को समर्पित उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के लिए हर वर्ष मनाया जाता है और इस वर्ष भी मनाया जाएगा जो की प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक रहेगा।
संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि यह रक्तदान की श्रृंखला के अंतर्गत पूरे भारत में समाज कल्याण विभाग के चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में लगभग 500 ब्रांच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जो की बाबा हरदेव सिंह की शिक्षाके अनुसार रक्त नालियों में नहीं अपितु किसी इंसान की नाड़ियों में बह कर उसके जीवन की रक्षा कर सके। यह महा अभियान निरंकारी सतगुरु की प्रदत सिखलाईयों को दर्शाते हुए एक दिव्य संदेश प्रेषित कर रहा है l






