दावत-ए-इस्लामी इंडिया का दो दिवसीय सुन्नतों भरा इज्तिमा सफलतापूर्वक संपन्न
जोधपुर (बरकत खान) दावत—ए—इस्लामी इंडिया का दो दिवसीय सुत्रतों भरा इज्तिमा डायमंड सिटि चोखा, जोधपुर में आयोजित किया गया। इस इज्तिमा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस दौरान धार्मिक विद्वानो ने लोगों को नेक इंसान बनने, नमाज की पाबंदी करने, कुरआन की तालीम हासिल करने, पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, अपने शहर और देश को स्वच्छ रखने, समाज सेवा के कार्य करने, नशे से बचने और मुल्क के कानून का पालन करने की सीख दी। साथ ही] मां-बाप की इज्जत करने, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और बुराइयों से दूर रहकर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने का संदेश दिया गया। धार्मिक विद्वानो मे प्रमुख रूप से हाजी अमजद साहब, जमील साहब और हाजी शब्बीर साहब के बयान हुए।
इस इज्तिमा के इंतेजामात और देख—रेख संस्था के जोधपुर जिला प्रभारी शेर मोहम्मद साहब और उनकी टीम साजिद अली, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद इरफान, मंसूर मोहम्मद, अब्दुल जब्बार और अशफाक़ अहमद खरादी ने किये। दावत—ए—-इस्लामी इंडिया की ओर से समय- समय पर समाज सेवा के विभिन्न कार्य भी किए जाते हैं। यह संस्था लगभग 40 डिपार्टमेंट में समाज सेवा के अलग अलग कार्य कर रही है जिसमे शिक्षा को बढ़ावा देना भी शामिल है। इनमें वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, भोजन वितरण और प्राकृतिक आपदाओं के समय जरूरतमंदों के लिए सहायता जैसे कार्य शामिल हैं। ये सभी गतिविधियां बतन—ए—अजीज हिंदुस्तान की उन्नति और सेवा के उद्देश्य से की जाती हैं।